22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना: लाभुकों के खाते में नहीं पहुंच रही सहायता राशि

उदाकिशुनगंज : ग्रामीण क्षेत्र में आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरण का मामला पिछले कई महीनों से अटका पड़ा है. ऐसे में लाभुकों की खुले में रात कैसे कटेगी इसकी चिंता लाभुकों को सता रही है. आवास योजना में लाभार्थियों के नाम की सूची आते ही उन्हें आस जगी कि अब रहने […]

उदाकिशुनगंज : ग्रामीण क्षेत्र में आवास योजना के लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरण का मामला पिछले कई महीनों से अटका पड़ा है. ऐसे में लाभुकों की खुले में रात कैसे कटेगी इसकी चिंता लाभुकों को सता रही है.

आवास योजना में लाभार्थियों के नाम की सूची आते ही उन्हें आस जगी कि अब रहने को एक छत मिल जायेगा व एक छत के नीचे परिवार के साथ खुशी से जीवन बसर करेंगे, लेकिन विभागीय पेंचिदगी की मार लाभार्थियों के लिए मुसीबत बन खड़ी है. मामला उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में करीब पिछले दो महीने से लाभुकों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की सहायता राशि नहीं पहुंच रही है.
सहायता राशि नहीं मिलने के कारण अधिकांश लाभुकों का निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. बताया जाता है कि आवास सहायक द्वारा भौतिक सत्यापन कराये जाने के बाद प्रखंड कार्यालय से आदेश जारी कर एफटीओ किया जाता है. उसके बाद लाभुकों के बैंक खाते में सहायता राशि पहुंचती है.
विभागीय लेखापाल के स्थानांतरण के बीच फंसा रहा मामला : मामला विभागीय लेखापाल के स्थानांतरण के बीच महीनों फंसा रहा. लेखापाल के पदस्थापन के बाद जनवरी के दूसरे सप्ताह में लाभुकों के खाते में राशि भेजे जाने के लिए एफटीओ किया गया. महीने भर के बाद भी लाभुकों के बैंक खाते में सहायता राशि नहीं पहुंच सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें