कामेश्वर का ठाकुरबाड़ी में हुआ स्वागत

सिंहेश्वर : नौ नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि के निर्माण के लिए पहला ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का सिंहेश्वर आगमन पर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि जब से मुझे राम जन्मभूमि निर्माण समिति में लिया गया है. मेरा पुनर्जन्म हुआ इसलिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 8:48 AM

सिंहेश्वर : नौ नवंबर 1989 को अयोध्या में राम जन्मभूमि के निर्माण के लिए पहला ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का सिंहेश्वर आगमन पर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस अवसर पर कामेश्वर चौपाल ने कहा कि जब से मुझे राम जन्मभूमि निर्माण समिति में लिया गया है. मेरा पुनर्जन्म हुआ इसलिए मैं सिर्फ राम जानकी मंदिर निर्माण समिति के बारे में बात करूंगा.

उन्होंने कहा कि अयोध्या में 100 करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र राम मंदिर का निर्माण के लिए 19 फरवरी को बैठक होगी और उसमें राम मंदिर के निर्माण पर चर्चा की जायेगी. उस बैठक में मंदिर निर्माण की कार्य योजनाओं को मूर्त रूप दिया जायेगा. आप लोग भी भव्य राम मंदिर का संकल्प ले और भगवान राम के आचरण से हमें सीख लेना होगा और कर्तव्य पथ पर हम उनका अनुसरण करें ताकि समाज में भाईचारा बनी रहे और भव्य राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हो सके.
डाॅ रविन्द्र चरण ने कहा महर्षि श्रृंगी ऋषि ने इसी भुमी पर राजा दशरथ के लिए पुत्रेष्ठि यज्ञ किया था. जिससे भगवान राम का अवतरण हुआ. उसी कडी में इसी पुण्य भूमि रायभिड में जन्में कामेश्वर चौपाल पर भव्य राम मंदिर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. जल्द ही विश्व का अनोखा राम मंदिर बन कर तैयार होगा.
मौके पर जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार, प्रदेश कार्यसमिति अमोल राय, प्रदेश कार्यसमिति युवा मोर्चा राहुल यादव, जिला महामंत्री विजेंद्र चौधरी, मुखिया सिंहेश्वर किशोरी सिंह, सुमीत वर्मा, नगर महामंत्री जटाशंकर कुमार, नगर अध्यक्ष अंकेश गोप, महिला जिलाध्यक्ष रीता राय, सिंहेश्वर मंडल अध्यक्ष संजय पाठक, युवा अध्यक्ष संतोष मल्लिक, अरविंद मिश्रा, सुमित वर्मा, संतोष सिंह, चंदन चौधरी, चंदन भगत, अनुज सिंह, विनोद दास, विनोद सरदार, रामपुकार सिंह, विजेंद्र यादव, लेखराज, हरिओम चौधरी, लाल बाबा, पंकज भगत, सुदेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version