25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन जिले के 30 केंद्रों पर 26 हजार 364 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण दी परीक्षा

मधेपुरा : मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को प्रशासन के कड़े सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई. सुबह आठ बजे से ही दूर-दराज से परीक्षार्थियों का सेंटर पर पहुंचना प्रारंभ हो गया. जिला प्रशासन सख्त रवैये व पुख्ता व्यवस्था के कारण जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की जांच के उपरांत ही सेंटर […]

मधेपुरा : मैट्रिक की परीक्षा सोमवार को प्रशासन के कड़े सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुई. सुबह आठ बजे से ही दूर-दराज से परीक्षार्थियों का सेंटर पर पहुंचना प्रारंभ हो गया. जिला प्रशासन सख्त रवैये व पुख्ता व्यवस्था के कारण जिले में शांतिपूर्ण परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की जांच के उपरांत ही सेंटर तक जाने दिया जा रहा था.

साथ ही परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार न हो इसके लिए सभी परीक्षार्थियों का जूता-मोजा, जैकेट-मफलर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही खुलवा लिया गया. वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए अधिकारियों द्वारा पूर्व ही निर्देश दिया गया था कि परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास की फोटो स्टेट दुकानें बंद रहेगी.
जिसके बाद परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने केंद्र के आसपास के सभी दुकानों का जायजा लिया व फोटो स्टेट की दुकानों को बंद करवाया. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही ध्वनि विस्तारक यंत्र से छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधी सूचना दे दी गयी. परीक्षा के कारण सेंटर पर 144 धारा लागू की गयी थी. इस बाबत जिला प्रशासन के द्वारा एक दिन पूर्व रविवार को लोगों को इसकी सूचना ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा कर दी गयी थी.
अधिकारी परीक्षा केंद्रों का करते रहे निरीक्षण: परीक्षा के दौरान कोई चूक नहीं हो इसके लिए जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, सदर एसडीएम वृंदा लाल, सदर एसडीपीओ वसी अहमद, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह सहित जिले के सभी अधिकारी, कमांडो व अन्य पुलिस बल सभी परीक्षा केंद्रों पर मॉनिटरिंग करते रहे. परीक्षा के लिये पूरे जिले में 30 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिले में इस वर्ष 26 हजार 364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुुुए.
इसमें सदर अनुमंडल के 23 परीक्षा केंद्रों पर 21 हजार 98 व उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में सात परीक्षा केंद्रों पर पांच हजार दो सौ 66 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. इन 35 परीक्षा केंद्रों में सदर अनुमंडल में 10 परीक्षा केंद्र छात्राओं के तथा 13 परीक्षा केंद्र छात्रों का बनाया गया है. साथ ही उदाकिशुनगंज में सातों परीक्षा केंद्र छात्राओं के लिए बनाया गया है.
आकर्षण का केंद्र रहा मॉडल परीक्षा केंद्र: इंटर परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय, वेदव्यास महाविद्यालय व केवी विमेंस कॉलेज परीक्षा केंद्र व उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में मध्य विद्यालय बालक उदाकिशुनगंज परीक्षा केंद्र आकर्षण का केंद्र रहा. इस परीक्षा केंद्र को मॉडल सेंटर बनाया गया. सेंटर को गुब्बारे व पोस्टरों से सजाया गया था. परीक्षा केंद्र हर तरफ से लुभावनी नजर आ रहे थे. डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर चारों परीक्षा केंद्र को केवल छात्राओं का सेंटर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें