25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीविधि महाअभियान के तहत किसानों को मिला प्रशिक्षण

शंकरपुर/आलमनगर/कुमारखंड/ बिहारीगंज : जिले के शंकरपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायत में श्री विधि महा अभियान-2013 का आयोजन किया गया. श्रीविधि महाअभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत स्तरीय श्रीविधि किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. शिविर की अध्यक्षता नौ पंचायत के पंचायत में पदस्थापित किसान सलाहकार द्वारा की गयी. किसानों को […]

शंकरपुर/आलमनगर/कुमारखंड/ बिहारीगंज : जिले के शंकरपुर प्रखंड के सभी नौ पंचायत में श्री विधि महा अभियान-2013 का आयोजन किया गया. श्रीविधि महाअभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत स्तरीय श्रीविधि किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार को किया गया.

शिविर की अध्यक्षता नौ पंचायत के पंचायत में पदस्थापित किसान सलाहकार द्वारा की गयी. किसानों को श्रीविधि तकनीकी से खेतो में धान और उन्नत शील प्रभेद किस्म का भी लगाने के लिए जागरूक करने का है. शिविर में श्री विधि के छह मुख्य आयामों के तहत बताया गया कि खेत में रोपनी के दौरान 8 से 12 दिन का बिचड़ा होना चाहिए. एक एकड़ में सिर्फ दो किलो बीज डालना चाहिए.

इस तकनीकी से खेतो में कोनोविडर चलाना जरूरी है. बिचड़े से 40 से 70 छाड़ निकलते हैं. इस विधि से खेती करने पर तीन गुणी अधिक उपज मिलती है. मौके पर उपस्थित किसान सलाहकार अशोक कुमार निराला रायभीड़, किसान महावीर प्रसाद यादव, प्रमोद चौधरी, कार्तिक कुमार, विजय कुमार सभी पंचायत के कृषक पंचायत वार शिविर में मौजूद देखे गये.

* श्री विधि प्रशिक्षण संपन्न
आलमनगर प्रतिनिधि के अनुसार कृषि प्राद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा मधेपुरा द्वारा श्रीविधि महा अभियान 2013 के तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में किसानों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसी के साथ आलमनगर दक्षिणी पंचायत के बीआरसी भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसान सलाहकार सत्यदेव पंडित ने किसानों को श्री विधि का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि इस विधि से धान की फसल लगाने पर अधिक पैदावार होती है एवं फसल भी जल्दी पक कर तैयार हो जाती है.

वहीं इस विधि से खेती करने पर पानी का भी कम प्रयोग होता है. सरकार द्वारा श्री विधि से खेती के लिए तीन हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से खाद, बीज के लिए दी जाती है इसलिए उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक क्षेत्र में श्री विधि के द्वारा धान की खेती करने का आग्रह किया.

इस अवसर पर किसान राम अवतार चौधरी, पैक्स अध्यक्ष चंदन चौधरी, मलेंद्र सिंह, सदानंद सिंह, गौरव कुमार झा, दिनेश सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे. वहीं इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण जिला सहायक टीम द्वारा प्रत्येक पंचायत में किया गया. इस टीम में जिला परामर्शी मिथिलेश कुमार क्रांति सहित उनके सहयोगी थे.

* श्रीविधि की जानकारी जरूरी
कुमारखंड प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी 21 पंचायत में आत्मा द्वारा श्री विधि महा अभियान 2013 के तहत प्रशिक्षण का आयोजन कर श्री विधि से धान की खेती करने की जानकारी किसानों को दी गयी. प्रखंड के मंगड़वारा पंचायत स्थित कोसी कालोनी में आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव व पंचायत किसान सलाहकार रितेश कुमार ने कम खर्च में श्री विधि से धान की खेती कर अधिक उपज प्राप्त करने की जानकारी दी. बीएओ अश्वनी कुमार ने प्रखंड के विभिन्न पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया.

* श्रीविधि से खेती लाभ दायक
बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के सभी पंचायत में श्री विधि अभियान का आज प्रत्येक पंचायत के किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने के लिए जानकारी दिया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी युगल प्रसाद मेहता ने बताया कि किसान कोई भी धान की खेती कर लेकिन उसकी रोपनी श्री विधि से करें तो धान की उपज दुगुनी होगी. मौके पर किसान सलाहकार संतोष कुमार, आरती कुमारी, नवीन कुमार, दिवाकर, अमित, प्रमोद, धीरेंद्र सहित अन्य किसान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें