छापेमारी, अवैध कारोबारी फरार

मधेपुरा : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को कॉलेज चौक स्थित अनिल जेनरल स्टोर में छापेमारी कर नकली कीटनाशक दवा के कारोबार का भंडाफोड़ किया. इस बाबत कीटनाशक कंपनी के अधिकारी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में शीतल कुमार झा ने कहा है कि वे वर्तमान में वायर कंपनी में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2014 3:17 AM

मधेपुरा : सदर थाना पुलिस ने सोमवार को कॉलेज चौक स्थित अनिल जेनरल स्टोर में छापेमारी कर नकली कीटनाशक दवा के कारोबार का भंडाफोड़ किया. इस बाबत कीटनाशक कंपनी के अधिकारी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में शीतल कुमार झा ने कहा है कि वे वर्तमान में वायर कंपनी में अधिकारी के रूप कार्यरत हैं. उन्हें पता चला कि मधेपुरा में रीजेन्ट का नकली कीटनाशक पैकिंग कर बेचा जा रहा है. इस बात की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी.

सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व में कॉलेज चौक स्थित अनिल जेनरल स्टोल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान जेनरल स्टोर से नकली कीटनाशक दवा बरामद की गयी. छापेमारी के दौरान अवैध कारोबारी फरार हो गये. इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

वहीं डीएम गोपाल मीणा के निर्देश पर सिविल सजर्न एन के विद्यार्थी एवं जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने सदर अस्पताल के सामने स्थित दवा दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दुकान के स्टॉक पंजी सहित विभिन्न पंजियों की बारिकी से जांच की.

जांच के दौरान मिले संदिग्ध दवाइयों को अधिकारियों ने जब्त कर लिया. इस दौरान अधिकारियों ने शहर के विभिन्न दवा दुकानों में छापेमारी की. शहर में लगातार किये जा रहे छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version