अपराधियों ने लूटी बाइक
उदाकिशुनगंज : थाना अंतर्गत बनरवा टोला के निकट हथियार बंद अपराधियों ने बुधवार देर शाम रामचंद्र राम से टीवीएस स्टार सीटी बाइक छीन लिए. रामचंद्र राम सहरसा जिले के पतरघट ओपी के मोरकाही गांव का रहने वाला है. जो राजमिस्त्री का काम करता है. जानकारी अनुसार बाइक उस समय छीन ली गयी जब वे मंजोरा […]
उदाकिशुनगंज : थाना अंतर्गत बनरवा टोला के निकट हथियार बंद अपराधियों ने बुधवार देर शाम रामचंद्र राम से टीवीएस स्टार सीटी बाइक छीन लिए. रामचंद्र राम सहरसा जिले के पतरघट ओपी के मोरकाही गांव का रहने वाला है.
जो राजमिस्त्री का काम करता है. जानकारी अनुसार बाइक उस समय छीन ली गयी जब वे मंजोरा बाजार से घर जा रहे थे. लेकिन सीमा विवाद के कारण समाचार लिखे जाने तक एफआइआर दर्ज नहीं किया जा सका है. हालांकि स्थानीय थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय किसी पीड़ित के साथ कोई पहली बार ऐसा व्यवहार नहीं किया है. इसके पूर्व भी कई पीड़ितों के साथ ऐसा व्यवहार कर चुके है.
एक सितंबर बिहारीगंज थाना मुख्यालय गायत्री इंटर प्राइजेज के मालिक अमित कुमार के साथ मिथिलेश से पचगछिया के निकट बोध नारायण कॉलेज के पास 75 हजार रुपये अपराधियों ने लूट ली थी. उस समय भी उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष ने सीमा विवाद पैदा किया था. लेकिन दो दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी.
बाइक लूटकांड में भी थानाध्यक्ष द्वारा ग्वालपाड़ा थाना के तहत घटना स्थल बताया जा रहा है. जबकि सत्यता यह है कि घटना स्थल उदाकिशुनंज थाना क्षेत्र रहने के बावजूद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा रही है. यहां तक की पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण भी नहीं किया गया.