36 हजार पशुओं का 15 हजार कर्मी करेंगे टीकाकरण
36 हजार पशुओं का 15 हजार कर्मी करेंगे टीकाकरण
प्राथमिक पशु चिकित्सालय बेहरारी में सोमवार को पशु में होने वाले गला घोटू व लंगड़ा रोग के रोकथाम को लेकर पशुपालन विभाग के द्वारा चार माह से ऊपर के गाय के बच्चे ओर गाय को टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 36 हजार पशुओं को 15 टीकाकर्मी के सहयोग से टीकाकरण किया जायेगा. इस बाबत पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रणव कुमार ने बताया कि ये जानवरों के लिए खतरनाक रोग है. इस रोग में पशुओं को तेज बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी होती है तथा मांसपेशी में सूजन के साथ पशुधन लंगड़ाने लगता है. साथ ही पशुधन चारा खाना छोड़ देती है, जिससे दूध उत्पादन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अगर समय पर इलाज नहीं किया गया, तो पशुओं की मृत्यु हो जाती है. उन्होंने बताया कि इस रोग का संक्रमण एक से दूसरे पशुओं में तेजी से फैलता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है