मैथिली गानों से किया गया अतिथियों का स्वागत

फोटो – सेमिनारकैप्शन – प्रतिनिधि, आलमनगर यूवीके डिग्री कॉलेज कड़ामा में आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमिनार में विद्वानों एवं प्रतिभागियों को खुशगवार बनाये रखने के लिए बीच-बीच में गीत और संगीत की प्रस्तुति भी होती रहती है. मौके पर प्रो नरेंद्र सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत मैथिली गीत कौना के स्वागत करव, अहां के यहां परम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 11:02 PM

फोटो – सेमिनारकैप्शन – प्रतिनिधि, आलमनगर यूवीके डिग्री कॉलेज कड़ामा में आयोजित अंतराष्ट्रीय सेमिनार में विद्वानों एवं प्रतिभागियों को खुशगवार बनाये रखने के लिए बीच-बीच में गीत और संगीत की प्रस्तुति भी होती रहती है. मौके पर प्रो नरेंद्र सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत मैथिली गीत कौना के स्वागत करव, अहां के यहां परम उधार छी… प्रस्तुत कर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया. पुन: उन्होंने संभालों आचरण की लक्ष्मी देवी की प्रस्तुति देकर महिलाओं शीलवान बनने की प्रेरणा दी. अन्नु प्रिया ने भी खूब तालियां बटोरी. तबला पर संगत प्रो शंकर ब्रह्मचारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version