पैक्स चुनाव की तैयारी जोरों पर
प्रतिनिधि, घैलाढ़ प्रखंड के नौ पंचायत में छह पंचायत चित्ती श्रीनगर, भतरंधा परमानंदपुर, झिटकिया, बरदाहा, अर्राहा महुआ दीघरा पंचायत के मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील किया गया. बीसीओ रितेश रंजन ने बताया कि प्रखंड में 1280 मतदाता हैं. नौ पंचायतों में 31 बूथ बनाये गये हैं. वहीं बीडीओ आशा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र छह […]
प्रतिनिधि, घैलाढ़ प्रखंड के नौ पंचायत में छह पंचायत चित्ती श्रीनगर, भतरंधा परमानंदपुर, झिटकिया, बरदाहा, अर्राहा महुआ दीघरा पंचायत के मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील किया गया. बीसीओ रितेश रंजन ने बताया कि प्रखंड में 1280 मतदाता हैं. नौ पंचायतों में 31 बूथ बनाये गये हैं. वहीं बीडीओ आशा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र छह पंचायतों के बूथ अतिसंवेदनशील पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की जायेगी.