डाक्टर व मरीज के बीच खराब हो रहे संबंध
फोटो – आइएमए 39कैप्शन- आइएमए की बैठक में मौजूद चिकित्सक प्रतिनिधि, मधेपुरा.जिला मुख्यालय स्थित डॉ पीके मधुकर के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सोमवार की देर शाम आइएमए के जिला इकाई की आपातकालीन बैठक डॉ अरुण कुमार मंडल के आवास पर की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए आइएमए के अध्यक्ष डॉ अरूण कुमार मंडल […]
फोटो – आइएमए 39कैप्शन- आइएमए की बैठक में मौजूद चिकित्सक प्रतिनिधि, मधेपुरा.जिला मुख्यालय स्थित डॉ पीके मधुकर के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर सोमवार की देर शाम आइएमए के जिला इकाई की आपातकालीन बैठक डॉ अरुण कुमार मंडल के आवास पर की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए आइएमए के अध्यक्ष डॉ अरूण कुमार मंडल ने इस घटना की तीव्र निंदा की. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना से डॉक्टर एवं मरीज के बेहतर संबंध खराब होने की प्रबल संभावना बनी रहती है.बैठक में उपस्थिति डॉक्टरों ने डॉ पीके मधुकर के क्लिनिक में मरीज के परिजनों द्वारा किये गये हंगामा को निराधार व व्यर्थ करार दिया. उन्होंने भागलपुर में तपस्वी नर्सिंग होम के संचालक डॉ मृत्युंजय कुमार पर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद एवं तथ्यहीन बताया. आइएमए के जिला इकाई ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. बैठक में कहा गया कि ए एम डिग्री को न तो बिहार सरकार मान्यता देती है और न ही मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया उसे सही मानती है. यदि एम एक की डिग्री सही है तो उसे सरकारी अस्पताल में नियोजित क्यों नहीं की जाती है. जबकि पूरे बिहार में चिकित्सकों की घोर कमी है. आइएमए की बैठक में डॉ के एन दास, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ उदित राजा, डॉ ओम नारायण यादव, डॉ पी आर भास्कर, डॉ अंजनी कुमार, डॉ राजेंद्र गुप्ता, डॉ दिलीप कुमार सिंह, डॉ आर के पप्पू, डॉ पीके मधुकर, डॉ वरूण कुमार, डॉ विरेंद्र कुमार, डॉ सरोज सिंह, डॉ पी टूटी, डॉ नायडू, डॉ फुल कुमार एवं डॉ डीपी गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.