ठाकु रबाड़ी भूमि विवाद : अनशन पर बैठे आंदोलनकारी

फोटो – एमआरएन अनशन कैप्शन – अनशन करते आंदोलनकारी प्रतिनिधि, मुरलीगंज रामजानकी ठाकुरबाड़ी भूमि विवाद को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा किये गये आंदोलन के बाद आरोपी प्रो रामशरण यादव के विरुद्घ सोमवार को मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, हालांकि विरोध प्रदर्शन करने वाले आंदोलन कारी प्रो यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:03 PM

फोटो – एमआरएन अनशन कैप्शन – अनशन करते आंदोलनकारी प्रतिनिधि, मुरलीगंज रामजानकी ठाकुरबाड़ी भूमि विवाद को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा किये गये आंदोलन के बाद आरोपी प्रो रामशरण यादव के विरुद्घ सोमवार को मुरलीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी, हालांकि विरोध प्रदर्शन करने वाले आंदोलन कारी प्रो यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गये है. सोमवार को अनशन पर ठाकुरबाड़ी के महंत सियाशरण दास एवं उनके सहयोगी साधु-संत सहित आठ लोग आमरण अनशन जारी रखे हुए है.सोमवार को अनशन के समर्थन में शहर के कई लोग पहुंचे थे. उधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि प्रो राम शरण यादव के विरुद्ध पेड़ काटने व मठ के जमीन अतिक्रमण करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. मौके पर महावीर प्रसाद मंडल, दिवाकर लाल दास, सुभाष यादव, मनमोहन कुमार, विभीषण यादव, शत्रुघन गुप्ता, शिव नारायण यादव, उदय कुमार चौधरी, राणा कुमार, दिलीप यादव, कृष्ण दास, राधे श्याम यादव, मुकेश सिंह,श्यामानंद यादव, संतोष यादव, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version