विषमता व विद्वेष के खिलाफ उठाने वाली आवाज ही रचना

प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित हिंदी विभाग में मंगलवार को डा विनय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष व कवि समीक्षक डॉ नंदकिशोर नंदन को सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ नंदन एवं डॉ धीरेंद्र राय को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:05 PM

प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थित हिंदी विभाग में मंगलवार को डा विनय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष व कवि समीक्षक डॉ नंदकिशोर नंदन को सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ नंदन एवं डॉ धीरेंद्र राय को अंग वस्त्र एवं पुस्तक व कलम देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान डॉ विनय चौधरी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ नंदन विशिष्ट प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व है. इस दौरान डॉ सिद्धेश्वर कश्यप ने कहा कि डा नंदन जनवादी मूल्यों के प्रतिष्ठापक कवि समीक्षक है. मानवीय अस्मिता और मूल्यों कील अभिव्यक्ति इनकी रचनाओं में है. इनकी मुख्य काल कृतियां छूती हुई दुनिया एवं आग हुए हम है. मौके पर डॉ अमोल राय ने कहा कि प्रतिभा के धनी कवि समीक्षक डा नंद किशोर नंदन में मनुष्यता के प्रति निष्ठा और आस्था है. इस अवसर पर सम्मानित कवि डॉ नंदकिशोर नंदन ने कहा कि मानवीय समाज में विषमता और विद्वेष के खिलाफ आवाज उठाने वाली रचना ही जन धर्मी होती है. जिसमें समता,न्याय, बंधुत्व, प्रेम और करुणा की अभिव्यक्ति होती है. सम्मान समारोह के दौरान डॉ नंदन द्वारा काव्य पाठ भी किया गया. इस दौरान आयोजित काव्य गोष्ठी के मौके पर प्रो सुशीला शर्मा, डॉ अभय, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ अशोक कुमार, डॉ आनंद, सोनम कुमारी, मनोरंजन, प्रशांत, युगल, राजकिशोर, शंकर, सरोज, सुमन, मधुलता, पवन कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version