टीबी का उपचार है संभव
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजचिकित्सकों द्वारा स्थानीय प्रखंड अंतर्गत खाड़ा ग्राम पंचायत के तहत बोकाडीह गांव के टीबी के 13 संदिग्ध मरीजों की जांच बुधवार को स्थानीय पीएचसी में की गयी़ इनमें से एक रोगी में टीबी रोग पाया गया. चिकित्सकों ने समझाया कि टीबी का इलाज संभव है. लेकिन बिना नागा किये दवा खाना जरूरी है. यह […]
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजचिकित्सकों द्वारा स्थानीय प्रखंड अंतर्गत खाड़ा ग्राम पंचायत के तहत बोकाडीह गांव के टीबी के 13 संदिग्ध मरीजों की जांच बुधवार को स्थानीय पीएचसी में की गयी़ इनमें से एक रोगी में टीबी रोग पाया गया. चिकित्सकों ने समझाया कि टीबी का इलाज संभव है. लेकिन बिना नागा किये दवा खाना जरूरी है. यह दवा हर पीएचसी में नि:शुल्क उपलब्ध है. अस्पताल में जांच कर रहे चिकित्सक एसके संत एवं डॉ गज नफर ने बताया कि उक्त गांव के बेचन ऋषिदेव, तारा देवी, जमुनी देवी, नन्हकी देवी, दुलार कुमारी, वीणा देवी, दोना देवी, बुधनी देवी, मंगली देवी एवं सीमा कुमारी का एक्स-रे एवं अन्य आवश्यक जांच की गयी थी. 17 महिलाओं का बंध्याकरण उदाकिशुनगंज. स्थानीय पीएचसी में मंगलवार शाम तक 17 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि बंध्याकरण किये गये सभी महिलाओं को प्रोत्साहन राशि अकाउंट पेय चेक द्वारा भुगतान कर दिया गया है.