प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज स्थानीय प्रखंड अंतर्गत रहटा फनहन ग्राम पंचायत के उजानी टोला में मंगलवार की रात एक दिवसीय शहीदे आजम कांफ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता पीरे तरिकअत रहबर ए शरीयत बाबू अली कौनेन खां ने की़ मंच संचालन मौलाना बदरूजम्मा फरिदी चंदवी ने किया. उड़ीसा से आये मौलाना शहादत हुसैन अपनी नूरानी तकरीर हर मजहब और इंसानियत के लिए रसूल ए खुदा हजरत मोहम्मद रहमत बन आये प्रस्तुत कर दर्शकों को आकर्षित करते रहे़ नेपाल से आये आर्य चतुर्वेदी इब्राहिम रजा, मौलाना मुफ्ती जुबैर, मुजफ्फर अंजुम, शम्स तबरेज, मौलाना अबु सालेह, मौलाना मोजाहिद, मौलाना इरफान ने भी तकदीर पेश किया.
शहीदे आजम कांफ्रेंस जलसा का आयोजन
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज स्थानीय प्रखंड अंतर्गत रहटा फनहन ग्राम पंचायत के उजानी टोला में मंगलवार की रात एक दिवसीय शहीदे आजम कांफ्रेंस जलसा का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता पीरे तरिकअत रहबर ए शरीयत बाबू अली कौनेन खां ने की़ मंच संचालन मौलाना बदरूजम्मा फरिदी चंदवी ने किया. उड़ीसा से आये मौलाना शहादत हुसैन अपनी नूरानी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है