मुखिया के प्रयास से बनेगी सड़क
प्रतिनिधि, फुलौत चौसा प्रखंड के फुलौत पश्चिमी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या सात में पीसीसी सड़क ढलाई का रास्ता साफ हो गया है. शीघ्र ही अब सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. गौरतलब है कि 13 वीं वित्त आयोग की राशि से वार्ड संख्या सात में सड़क निर्माण कराया जाना था. सड़क निर्माण विगत […]
प्रतिनिधि, फुलौत चौसा प्रखंड के फुलौत पश्चिमी ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या सात में पीसीसी सड़क ढलाई का रास्ता साफ हो गया है. शीघ्र ही अब सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा. गौरतलब है कि 13 वीं वित्त आयोग की राशि से वार्ड संख्या सात में सड़क निर्माण कराया जाना था. सड़क निर्माण विगत कुछ माह से बाधित था. इसका कारण सड़क पर अतिक्रमण बताया जा रहा था. गुरुवार को ग्रामीणों के साथ मुखिया रामदेव मेहता ने अतिक्रमण करने वालों से बातचीत की. उनलोगों ने सड़क के लिए अतिक्रमण हटाने का वादा किया. इसके बाद ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है.