कलाकारों ने दी कुपोषण से बचने की जानकारी
फोटो – नाटक 01कैप्शन – नाटक करते कलाकार. प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के नौहर आंगनबाड़ी केंद्र उत्तरी हरिजन टोला में साक्षर भारत समन्वयक सह जिला सचिव भारत ज्ञान विज्ञान समिति के द्वारा गणेश्वर शर्मा के निर्देशन में कुपोषण मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. अंगिका में नुक्कड़ नाटक मंचन कर […]
फोटो – नाटक 01कैप्शन – नाटक करते कलाकार. प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के नौहर आंगनबाड़ी केंद्र उत्तरी हरिजन टोला में साक्षर भारत समन्वयक सह जिला सचिव भारत ज्ञान विज्ञान समिति के द्वारा गणेश्वर शर्मा के निर्देशन में कुपोषण मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. अंगिका में नुक्कड़ नाटक मंचन कर लोगों को आकर्षित कर कुपोषण से बचने की जानकारी एवं उपाय बताया. कलाकारों में रोहित नंदन, गणेश कुमार, पंकज कुमार, विजय कुमार, कैलाश शर्मा, इत्यानंद कुमार, खुशबू कुमारी, चांदनी कुमारी, अलका, बबीता थे. इस मौके पर सेविका ममता झा, आशा संजू देवी, सहायिका वंदना देवी मौजूद थे.