मुरलीगंज में लगाया गया अक्षर मेला

फोटो – अक्षर मेला 05कैप्शन – मेला में उपस्थित अतिथि एवं महिलाएं. प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरगामा संकुल संसाधन केंद्र के तत्वावधान में महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रेरक सुरेंद्र यादव ने किया. मेला में पठन-पाठन के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:05 PM

फोटो – अक्षर मेला 05कैप्शन – मेला में उपस्थित अतिथि एवं महिलाएं. प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय जोरगामा संकुल संसाधन केंद्र के तत्वावधान में महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत अक्षर मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रेरक सुरेंद्र यादव ने किया. मेला में पठन-पाठन के साथ विकासात्मक योजनाएं, मनरेगा, जन-धन योजना, स्वच्छता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर प्रखंड लोक शिक्षा समिति समन्वयक विष्णुदेव ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा संचालित साक्षरता अभियान से शिक्षा प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि माता-पिता जब साक्षर होंगे तो ही उनके बच्चे शिक्षा का महत्व समझेंगे. क्योंकि प्रथम गुरु बच्चे के लिए माता-पिता होते हैं. मौके पर नव साक्षर महिलाओं के द्वारा क्षेत्रीय गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर संकुल समन्वयक ब्रजेश कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राम, प्रखंड अध्यक्ष नियोजित शिक्षक संघ के भूपेंद्र प्रसाद यादव, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव रंजू कुमारी, श्रवण कुमार, चंदन कुमार, सुरेंद्र ऋषिदेव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version