पोशाक की राशि गबन हो गयी हुजूर
प्रतिनिधि, मधेपुरा गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में चौसा के लालजी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि में गबन करने का मामले की शिकायत ले कर ग्रामीण पहंुचे. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विद्यालय में 2011-12, 12-13 एवं 13 – 14 वित्तीय वर्ष के दौरान पोशाक की राशि का पूर्णतया गबन […]
प्रतिनिधि, मधेपुरा गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में चौसा के लालजी नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि में गबन करने का मामले की शिकायत ले कर ग्रामीण पहंुचे. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि विद्यालय में 2011-12, 12-13 एवं 13 – 14 वित्तीय वर्ष के दौरान पोशाक की राशि का पूर्णतया गबन कर लिया गया है. बच्चों का हस्ताक्षर करा लिया गया तथा राशि नहीं दी गयी. इस कार्य में प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षक रवि कुमार पर आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के पुराने भवन की ईंट से शिक्षकों ने अपना घर बना लिया है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष तथा सचिव ने इसकी लिखित सूचना संबंधित पंचायत के मुखिया और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दी. इस आवेदन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किया था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिलाधिकारी ने इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कराने का निर्देश दिया.