18 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत

18 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:59 PM

बभनगामा महेश में 18 वर्षीय युवक की पानी में डूबने से मौत

ग्वालपाड़ा अरारघाट वार्ड नंबर आठ निवासी संजय साह के 18 वर्षीय युवक सचिन कुमार अरार थाना क्षेत्र के बभनगामा महेश वार्ड नंबर चार में पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की पुष्टि सीओ ग्वालपाड़ा देवकृष्ण कामत ने की.

बताया जा रहा है कि सचिन कुमार रसोइया का करता था, सचिन कुमार 19 जुलाई से ही बभनगामा महेश वार्ड नंबर चार निवासी दिनेश यादव के यहां यज्ञ में खाना बनाने गया था. रविवार को दिन के करीब तीन बजे सुखासन के एक साथी जो उसी के साथ खाना बनाने का काम करता था, उसी के साथ सुरसर नदी की शाखा जो बभनगामा होकर निकलती है. उसी में दोनों नहाने गया. नहाने के क्रम में सचिन गहरा पानी में चला गया जो बाहर नहीं निकल सका. वहीं दूसरा साथी पानी से बाहर आ कर हल्ला-गुल्ला करने लगा, लेकिन गहरा पानी होने की वजह से लोगों का प्रयास विफल हो गया.

वहीं घटना की जानकारी अरार थाना एवं सीओ को दी गयी. जानकारी मिलते ही अरार थाना के पदाधिकारी एवं सीओ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. सीओ देवकृष्ण कामत के द्वारा गोताखोर को बुलाने सहरसा जिले के बिजुलिया गांव सवारी भेजा गया है. सचिन दो भाई में बड़ा था. सबसे बड़ी बहन मुस्कान कुमारी, सबसे छोटा भाई रौनक कुमार सचिन बीच बाला था.

घटना की जानकारी मिलते ही सचिन के परिवार में हाहाकार एवं टोले मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं सचिन की मां रिंकू देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है, जानकारी मिलते ही रेसना पंचायत के मुखिया शिवनारायण मंडल, राजस्व कर्मचारी विजय शंकर चौधरी घटना स्थल पर पहुंच कर शव की खोज करवाने में जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version