धान की खेत में मिला नवजात
फोटो – बच्चा कैप्शन – नवजात बच्चा प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) शर्मसार करने वाली घटना ग्वालपाड़ा प्रखंड के विषवाड़ी पंचायत स्थित रामपुरीया वहियार में देखने को मिला. किसी कुमाता ने अपने नवजात को बदरी नारायण शर्मा के कटे धान के खेत में फेंक दिया था, जिस धन कटनी करती मजदूर की नजर पड़ गयी. उसी क्रम […]
फोटो – बच्चा कैप्शन – नवजात बच्चा प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) शर्मसार करने वाली घटना ग्वालपाड़ा प्रखंड के विषवाड़ी पंचायत स्थित रामपुरीया वहियार में देखने को मिला. किसी कुमाता ने अपने नवजात को बदरी नारायण शर्मा के कटे धान के खेत में फेंक दिया था, जिस धन कटनी करती मजदूर की नजर पड़ गयी. उसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शंभु कुमार उसी रास्ते से गुजरते हुए भीड़ को देखा. शिक्षक अपनी चाची लगभग 75 वर्षीय घुरनी देवी को बुलाकर बच्चे को उठाकर पीएचसी ग्वालपाड़ा पहुंचाया. पीएचसी आने तक आने तक बच्चा जिंदा था, जिसे ऑक्सीजन पर 12 बजे से लगभग तीन बजे तक जिंदा रखा जा सका, लेकिन अंत में बच्चा दम तोड़ दिया.