दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड के टिकुलिया बाजार चौक के सभी पान दुकानदारों ने सरकार द्वारा पान-मसाला व जरदा पर प्रतिबंध लगाये जाने के खिलाफ अपनी दुकान को बंद कर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया. साथ ही बाजार को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि व्यापार संघ के आ ान पर […]
प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड के टिकुलिया बाजार चौक के सभी पान दुकानदारों ने सरकार द्वारा पान-मसाला व जरदा पर प्रतिबंध लगाये जाने के खिलाफ अपनी दुकान को बंद कर अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया. साथ ही बाजार को शांतिपूर्ण ढंग से बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो कि व्यापार संघ के आ ान पर शुक्रवार को मधेपुरा बाजार बंद किये जाने के बाद स्थानीय सैकड़ों पान व्यवसायियों ने भी अपनी दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद करते हुए बाजार बंद कराया. बंद के साथ ही दुकानदारों ने कुछ देर के लिए मीरगंज-जदिया पथ को भी जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद जाम को स्वत: समाप्त करते हुए व्यवसायियों ने सरकार द्वारा निर्णय वापस लेने तक अपनी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया. मौके पर शिवनंदन यादव, युगेश यादव, रूपेश कुमार, फुलेंद्र कुमार, ओम भगत, अभिनंदन मेहता, संजय मेहता, अजय मेहता, दिनेश सिंह, नुरूल मियां, मो अरताज सहित अन्य सभी पान दुकानदार एवं व्यवसायी मौजूद थे.