किड्स वर्ल्ड स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

फोटो- बाल दिवस 33कैप्शन- किड्स वर्ल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व बच्चे प्रतिनिधि, सिंहेश्वरसिंहेश्वर-गम्हरिया रोड में स्थित किड्स वर्ल्ड स्कूल में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर चाचा को नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2014 8:02 PM

फोटो- बाल दिवस 33कैप्शन- किड्स वर्ल्ड स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल शिक्षक व बच्चे प्रतिनिधि, सिंहेश्वरसिंहेश्वर-गम्हरिया रोड में स्थित किड्स वर्ल्ड स्कूल में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल के प्रधानाचार्य कुंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर चाचा को नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित करते उनके तैलीय चित्र पर माल्यापर्ण किया गया. इस मौके पर स्कूल के निदेशक रूपेश कुमार ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व एवं चाचा नेहरू के व्यक्तिव के बारे में बताया. उन्होंने बच्चों को चाचा नेहरू के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर स्कूल बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान लेखन, चित्रकला एवं खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के दर्जनों बच्चों ने भाग लिया. मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिता में सफल रहे विजेता छात्र-छात्राओं को स्कूल के प्राचार्य एवं निदेशक द्वारा उपहार स्वरूप ट्रॉफी दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version