सकारात्मक जीवन शैली अनुभूति शिविर

फोटो- जीवन 17कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अतिथि प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित राज होटल के सभा कक्ष में तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक जीवन शैली अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी अध्यक्षता नेपाल से आये सगर माथा अंचल एवं बिहार के तीन जिला सुपौल मधुबनी मधेपुरा के प्रभारी ब्रहम कुमारी ने की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 8:02 PM

फोटो- जीवन 17कैप्शन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अतिथि प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित राज होटल के सभा कक्ष में तनाव प्रबंधन एवं सकारात्मक जीवन शैली अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी अध्यक्षता नेपाल से आये सगर माथा अंचल एवं बिहार के तीन जिला सुपौल मधुबनी मधेपुरा के प्रभारी ब्रहम कुमारी ने की. कार्यक्रम प्रवचन के साथ शुरू किया गया. सुबह सात से नौ बजे तक स्वयं की सत्य पहचान एवं समय की सत्य पहचान एवं संध्या में तीन से छह बजे तक तनाव प्रबंधक कार्यक्रम किया गया. सुबह के सात बजे से नौ बजे तक कर्मों की गहन गति एवं राजयोग की विधि तथा अपराह्न तीन से छह बजे तक सकारात्मक जीवन शैली की विधि कार्यक्रम होगा. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पुष्पलता यादव, प्रशिक्षक ब्रह्मा कुमार, दीपक भाई, रंजु दीदी, मंजू, माना, विनय वर्दन उर्फ खोखा यादव, निराला जी, ओम बाबू, कैलाश, ललन, शिव, किशोर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version