गांवों के विकास को लेकर कार्यशाला

शंकरपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख वेश्म में ग्रामीण विकास अभिकरण ‘हमारा गांव, हमारा विकास कार्यक्रम का चार दिवसीय कार्यशाला आहूत किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी कर रहे थे. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कौशल विकास के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कुछ विशेष पहल पर पंचवर्षीय योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 11:02 PM

शंकरपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख वेश्म में ग्रामीण विकास अभिकरण ‘हमारा गांव, हमारा विकास कार्यक्रम का चार दिवसीय कार्यशाला आहूत किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी कर रहे थे. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कौशल विकास के लिए ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कुछ विशेष पहल पर पंचवर्षीय योजना का संवर्द्धन किया जाना है. इसमें कृषि जल संसाधन, पौधारोपण, नाला निर्माण, सड़क पुल-पुलिया का निर्माण, मनरेगा भवन सहित कई योजनाओं का लक्ष्य है. इसके लिए पंचायत स्तर पर 11 सदस्यीय टीम गठित कर वार्ड का नजरी नक्शा तैयार किया जायेगा. जो वार्ड सभा द्वारा चयन कर ग्राम सभा में पारित किया जायेगा. कार्यशाला में मनरेगा कर्मी, इंदिरा आवास कर्मी, जीविका कर्मी, कृषि सलाहकार, पंचायत सचिव, पीएचइडी विभाग, स्वयं सेवी संस्था के कर्मी, जन प्रतिनिधि, शिक्षक, मनरेगा पीओ मो रेजा इकबाल, जेइ मिथिलेश कुमार, जीविका के आशिष, पीएचडी के सुशील कुमार, उपेंद्र यादव, संजय कुमार, कृषि विभाग के नरेश, राम कुमार, श्रवण मंडल, दुखन, तारा नंद मंडल, अविनाश, प्रवीण प्रभाकर, मनोज, सुशांत केशव, अभिषेक आनंद, निशिकांत सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version