पुरैनी में होगी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग
प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औराय पंचायत के लाली टोला गांव के लाल राजीव रंजन ने इस क्षेत्र के भोजपुरी कलाकारों के साथ फिल्म बनाने का बीड़ा उठाया.प्रोड्यूसर एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त आर स्क्वायर एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘कुल्फी वाली के सब भईल दीवाना’ फिल्म का निर्माण किया जाना है. मंगलवार को शूटिंग के लिए […]
प्रतिनिधि, पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औराय पंचायत के लाली टोला गांव के लाल राजीव रंजन ने इस क्षेत्र के भोजपुरी कलाकारों के साथ फिल्म बनाने का बीड़ा उठाया.प्रोड्यूसर एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त आर स्क्वायर एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘कुल्फी वाली के सब भईल दीवाना’ फिल्म का निर्माण किया जाना है. मंगलवार को शूटिंग के लिए लोकेशन की तलाश में प्रोड्यूसर एवं लेखक राजीव रंजन अपने पूरे दल बल के साथ मुख्यालय सहित औराय पंचायत क्षेत्र लाली टोला गांव का दौरा किया. उन्होंने बताया कि शूटिंग सिंहेश्वर स्थान, सुपौल जिले के महासेतु, बलवाहा पुल एवं सिमराही में किया जाना है.