शिक्षक-छात्र परिचय समारोह का आयोजन
प्रतिनिधि, मधेपुरा टीपी कॉलेज स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में शिक्षक-छात्र परिचय समारोह का आयोजन इग्नू समन्वयक एचएलएस जौहरी के निर्देशन में किया गया. इसका उद्घाटन सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ शंभु शरण सिंह व मंच संचालन हर्ष वर्द्घन सिंह राठौर ने किया़ मौके पर प्रो परमानंद यादव, सिंडिकेट सदस्य डॉ जवाहर पासवान, विनोद कुमार, कपिलदेव […]
प्रतिनिधि, मधेपुरा टीपी कॉलेज स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में शिक्षक-छात्र परिचय समारोह का आयोजन इग्नू समन्वयक एचएलएस जौहरी के निर्देशन में किया गया. इसका उद्घाटन सहरसा के क्षेत्रीय निदेशक डॉ शंभु शरण सिंह व मंच संचालन हर्ष वर्द्घन सिंह राठौर ने किया़ मौके पर प्रो परमानंद यादव, सिंडिकेट सदस्य डॉ जवाहर पासवान, विनोद कुमार, कपिलदेव यादव, विनय चौधरी, डॉ सियाराम शर्मा, आरपी राजेश, प्रो महेश प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.