शंकरपुर में पान विक्रेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
फोटो – विरोध प्रदर्शन 10कैप्शन – विरोध करते विक्रेता. प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में पान विक्रेताओं ने सरकार के द्वारा जरदा, गुटखा सहित अन्य तंबाकू उत्पादों पर रोक लगाने के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर प्रदर्शन किया. सरकार विरोधी नारा लगाया गया. उनलोगों का कहना था कि अगर सरकार उनके पक्ष में कोई ठोस […]
फोटो – विरोध प्रदर्शन 10कैप्शन – विरोध करते विक्रेता. प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में पान विक्रेताओं ने सरकार के द्वारा जरदा, गुटखा सहित अन्य तंबाकू उत्पादों पर रोक लगाने के विरोध में अपनी-अपनी दुकानें बंद रखकर प्रदर्शन किया. सरकार विरोधी नारा लगाया गया. उनलोगों का कहना था कि अगर सरकार उनके पक्ष में कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है, तो यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका करारा जवाब दिया जायेगा. संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार को सबसे पहले शराब पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. जिससे लाखों की जिंदगी तबाह हो जाती है. विरोध प्रकट करने वालों में सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष सोने लाल दास, सिहेंश्वर यादव, प्रमोद कुमार, पिंटु कुमार, मनीष, अखिलेश यादव, श्याम मुखिया, अरुण कुमार, बच्चन मंडल, अनिल, रमेश, छोटू, दिवानी, हरिलाल, लालकुन, कार्तिक, अजय, अशोक, संतोष सहित दर्जनों पान दुकानदार शामिल थे.