बीएनएमयू में बीबीए, बीसीए, लॉ सहित अन्य परीक्षाओं की तिथि घोषित
02 दिसंबर 2014 से शुरू होंगी परीक्षाएं कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के परीक्षार्थी के लिए अलग – अलग परीक्षा केंद्र पूर्णिया प्रमंडल के परीक्षार्थियों के लिए एमएलए कॉलेज कसबा पूर्णिया में परीक्षा केंद्र कोसी प्रमंडल के परीक्षार्थियों के लिए पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया परीक्षा का प्रोग्राम अपने-अपने कॉलेज से प्राप्त […]
02 दिसंबर 2014 से शुरू होंगी परीक्षाएं कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के परीक्षार्थी के लिए अलग – अलग परीक्षा केंद्र पूर्णिया प्रमंडल के परीक्षार्थियों के लिए एमएलए कॉलेज कसबा पूर्णिया में परीक्षा केंद्र कोसी प्रमंडल के परीक्षार्थियों के लिए पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया परीक्षा का प्रोग्राम अपने-अपने कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं परीक्षार्थी प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि में बीबीए, लॉ और बीसीए सहित अन्य परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गयी है. कुलपति डॉ विनोद कुमार के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि बीबीए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पार्ट 2014, बीटीएसपी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पार्ट 2014, बायोटेक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पार्ट परीक्षा 2014, सीएनडी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पार्ट परीक्षा 2014 तथा बीसीए (विज्ञान, कला व वाणिज्य) प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पार्ट परीक्षा 2014 तिथि घोषित कर दी गयी है. इसके अलावा प्री लॉ पार्ट प्रथम परीक्षा वर्ष 2013 एवं 2014, एलएलबी पार्ट – 2 प्रथम वर्ष परीक्षा 2013, एलएलबी पार्ट – 2 द्वितीय वर्ष 2013, एलएलबी पार्ट – 2 तृतीय वर्ष 2012-13 की परीक्षा की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ये सभी परीक्षाएं 02 दिसंबर 2014 से शुरू होंगी. कोसी एवं पूर्णिया प्रमंडल के छात्रों के लिए अलग – अलग परीक्षा केंद्र बनाया गया है. पूर्णिया प्रमंडल के छात्रों के लिए एमएलए कॉलेज कसबा पूर्णिया में परीक्षा केंद्र बनाया गया है वहीं कोसी प्रमंडल के परीक्षार्थियों के लिए पार्वती साइंस कॉलेज मधेपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा का प्रोग्राम अपने-अपने कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं.
