बीएनएमयू बन गया है दलालों का अड्डा : छात्र राजद

फोटो- कैंपस राजद 2कैप्शन- बैठक के दौरान मौजूद छात्र राजद के नेता बैठक में छात्रों की समस्या का मुद्दा रहा गरमप्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर छात्रावास में छात्रों की समस्या को लेकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

फोटो- कैंपस राजद 2कैप्शन- बैठक के दौरान मौजूद छात्र राजद के नेता बैठक में छात्रों की समस्या का मुद्दा रहा गरमप्रतिनिधि, मधेपुराजिला मुख्यालय स्थित आंबेडकर छात्रावास में छात्रों की समस्या को लेकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल विवि छात्र राजद के अध्यक्ष विवेक कुमार ने कहा कि संगठन छात्रों की समस्या को लेकर गंभीर है. उन्होंने विवि प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएनएमयू दलालों का अड्डा बना गया है. यहां छात्रों की नहीं सुनी जाती है. छात्रों की समस्या को जान बूझ कर लटका दिया जाता है. जिससे छात्र बेवजह परेशान होते हैं. उन्होंने छात्र हित के खिलाफ लिये गये निर्णय को वापस लेने की मांग विवि प्रशासन की. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव विकास विमल ने कहा कि संगठन को नये सिरे से गठित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन के मजबूती को लेकर सभी कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से छात्र जिलाध्यक्ष विकास कुमार, अनोज कुमार आर्य, कपिलदेव कुमार, रितु राज, महासचिव मुकेश कुमार, संजीव कुमार, राजीव कुमार, शैलेंद्र कुमार, राज कुमार, रमण कुमार, सोनू कुमार, मिथलेश कुमार, प्रेमशंकर कुमार, मुन्ना कुमार, मन्नू महाराज व नीतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version