अपराधियों ने बाइक सहित नकदी व मोबाइल लूटी

पुरैनी : जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पुरैनी-चौसा मार्ग पर स्थित बघड़ा मोड़ के समीप तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक राजद नेता राजेश रोशन से मोटरसाइकिल सहित नकदी और मोबाइल लूट लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शीघ्र ही अपराधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

पुरैनी : जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात पुरैनी-चौसा मार्ग पर स्थित बघड़ा मोड़ के समीप तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक राजद नेता राजेश रोशन से मोटरसाइकिल सहित नकदी और मोबाइल लूट लिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

शीघ्र ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. प्राथमिकी के अनुसार राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजेश रोशन डुमरैल चौक से अपने मित्र राजू पंडित की बाइक लेकर अपने गांव बघड़ा जा रहे थे. रात करीब दस बजे जैसे ही वह गांव के मोड़ के समीप पहुंचे, तीन अपराधियों ने हथियार दिखा कर गाड़ी से उतरने कहा. उतरने से हिचकने पर एक अपराधी ने बंदूक के कुंदे से राजेश की पीठ पर जोरदार प्रहार किया. उनकी जेब से 21 हजार छह सौ रुपये नकदी, मोबाइल और पहचान पत्र निकाल लिया.

बाइक छीन कर मारने की धमकी देते हुए अपराधी पुरैनी की ओर भाग निकले. राजेश ने बताया कि अपराधी निषाद नगर बघड़ा के बजरंग वली स्थान से चरनमा के रास्ते की ओर मुड़ गये. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस मामले में राजद कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की धमकी दी है.

Next Article

Exit mobile version