कब शुरू होगा पीएचसी में जेनरिक स्टोर
मधेपुरा/आलमनगर/मधेपुरा: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगांे को बेहतर व आसान एवं सस्ती चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र आलमनगर सहित पूरे जिले के पीएचसी में मुफ्त सरकारी दवाई के अतिरिक्त जेनरिक दवाई के बिक्री के लिए स्टाल नुमा सुसज्जित भवन वर्ष 2009 में निर्मित किया […]
मधेपुरा/आलमनगर/मधेपुरा: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लोगांे को बेहतर व आसान एवं सस्ती चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र आलमनगर सहित पूरे जिले के पीएचसी में मुफ्त सरकारी दवाई के अतिरिक्त जेनरिक दवाई के बिक्री के लिए स्टाल नुमा सुसज्जित भवन वर्ष 2009 में निर्मित किया गया. सदर अस्पताल में भी इस भवन का निर्माण किया गया.
इसे विशेष रूप से डिजाइन तथा विशेष मैटेरीयल से बनाा गया था. परंतु पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद गरीबों के हित में सस्ती जेनरिक दवाई तो नहीं मिल पा रही है परंतु यह कई पीएचसी में प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र का स्टोर रूम अवश्य बन कर रह गया हैं. लाखों की लागत से बनी भवन में दवाई के बेहतर रखरखाव का भी इंतजाम है. परंतु अभी तक सस्ती दवाई मिलना नहीं शुरू हो पाया है. पीएचसी में अन्य स्थानों पर कुछ दवाओं के लिए लोगों को बाहरी दुकानों का सहारा लेना ही पड़ता है क्योंकि स्वास्थ्य केेंद्र पर तो समय पर चिकित्सक मिल जाते हैं पर सभी दवाई उपलब्ध नहीं हो पाती है. ऐसी स्थति में मरीजों को परेशानी की हालत में सदर अस्पताल मधेपुरा भेजना पड़ जाता है.