मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस मनाया

मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर पंचायत में बैठक कर मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर युवाओं ने शहर को नशीले पदार्थ से मुक्त कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि नशा से ग्रसित व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने से वंचित हो जाता है. इसका प्रभाव शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:53 PM

मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर पंचायत में बैठक कर मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर युवाओं ने शहर को नशीले पदार्थ से मुक्त कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि नशा से ग्रसित व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने से वंचित हो जाता है.

इसका प्रभाव शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ही नहीं पड़ता बल्कि यह सामाजिक स्थिरता और परिवार की खुशहाली के लिए ही गंभीर संकट उत्पन्न करता है. शहर में शराब की दुकानें बंद किया गया तथा विभिन्न तरह के नशीले पदार्थ को नष्ट किया गया. सभी शहरवासी ने नशामुक्त शहर बनाने के लिए संकल्प लिया.

सभा में नपं मुख्य पार्षद सजर्ना सिद्घी, उपमुख्य पार्षद सुनील मंडल वार्ड पार्षद् श्वेत कमल उर्फ बौआ जी, कलेंद्र यादव, बबलू रजक, अनिता देवी, अरुण जयसवाल, अमित आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version