चिकित्सा प्रभारी ने दी टीबी रोग की जानकारी
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजअस्पताल क्षेत्र के लोगों को सोमवार को अस्पताल परिसर में टीबी रोग संबंध में विस्तृत जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि यह रोग असाध्य नहीं है, जबकि आसानी से इसका उपचार कराया जा सकता है. अस्पताल से वैसे रोगियों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराया जाता है. जांच […]
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंजअस्पताल क्षेत्र के लोगों को सोमवार को अस्पताल परिसर में टीबी रोग संबंध में विस्तृत जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने दी. उन्होंने कहा कि यह रोग असाध्य नहीं है, जबकि आसानी से इसका उपचार कराया जा सकता है. अस्पताल से वैसे रोगियों को मुफ्त में दवा उपलब्ध कराया जाता है. जांच भी मुफ्त में की जाती है. अगर डॉक्टर के सलाह पर नियमित और पूरी अवधि तक उपचार कराया जाय तो टीबी रोग से छुटकारा पाया जा सकता है. रागियों को इस रोग से घबराने की जरूरत नहीं है. डॉक्टरों का सलाह मानना जरूरी है. इस अवसर पर विभागीय स्वास्थ्य कर्मी भोला प्रसाद सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा उपस्थित थे.