आशा दिवस के अवसर पर दिया गया प्रशिक्षण
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज आशा दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय पीएचसी भवन में आशा को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने प्रशिक्षण दिया. डॉ सिन्हा ने गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व किस तरह देख-रेख करने की जरूरत है. प्रसव बाद तत्काल ही पीपीआइसी लगाया जाना है. उसी भी विस्तृत जानकारी उन्होंने दी. डॉ सिन्हा […]
प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज आशा दिवस के अवसर पर सोमवार को स्थानीय पीएचसी भवन में आशा को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा ने प्रशिक्षण दिया. डॉ सिन्हा ने गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व किस तरह देख-रेख करने की जरूरत है. प्रसव बाद तत्काल ही पीपीआइसी लगाया जाना है. उसी भी विस्तृत जानकारी उन्होंने दी. डॉ सिन्हा ने बताया कि यह कार्यक्रम सदर अस्पताल के अलावे मात्र इस पीएचसी में चल रहा है. पूर्व में कार्यक्रम को सफल बनाने में जो कमियां रह गयी थी. उसे सुधार लाने पर बल दिया गया. उन्होंने वैसी महिलाओं का प्रसव के लिए अस्पताल लाया जाना है या जिन महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन कराया जाना है वैसी महिलाओं को बैंक में खाता खुलवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. खाते खुलवाने में साबित करने के तौर पर अस्पताल से आय कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे की खाता खुलवाने में कोई कठिनाई नहीं हो सके. चूंकि ऐसे लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि चेक द्वारा ही भुगतान करने का प्रावधान है. अस्पताल में कॉपर टी लगाने की मुफ्त व्यवस्था है. डॉ सिन्हा ने बताया कि नियमित रूप में टीका करण करने के लिए लाभार्थियों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए प्रचार प्रसार करने की जरूरत है. आशाओं को सर्वे पंजी, डियू लिस्ट, अद्यतन करने के तौर तरीकों को बताया गया. प्रशिक्षण में स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार वर्मा एवं बीएम सी धर्मेंद्र कुमार ने भी आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कई जानकारियां दी.