केपी कॉलेज में मनाया गया एनसीसी दिवस
फोटो – एनसीसी 03कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित बीएल उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में 17 वीं बिहार बटालियन सहरसा की नेतृत्व में एनसीसी दिवस समारोह मनाया गया. एनसीसी दिवस के अवसर पर कैडेटों के द्वारा विद्यालय की सफाई की गयी. साथ ही एनसीसी पदाधिकारी दुर्गानंद प्रसाद के नेतृत्व में पूरे नगर में […]
फोटो – एनसीसी 03कैप्शन – प्रतिनिधि, मुरलीगंज नगर पंचायत स्थित बीएल उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वावधान में 17 वीं बिहार बटालियन सहरसा की नेतृत्व में एनसीसी दिवस समारोह मनाया गया. एनसीसी दिवस के अवसर पर कैडेटों के द्वारा विद्यालय की सफाई की गयी. साथ ही एनसीसी पदाधिकारी दुर्गानंद प्रसाद के नेतृत्व में पूरे नगर में मार्च फास्ट किया गया. कैडेटों की टोली को विद्यालय प्रधान डॉ रूद्रधर झा नवल ने मार्च फास्ट के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. शहर के विभिन्न मार्गों से छात्र-छात्राओं की टोकरी बड़ी मुस्तैदी से मार्च फास्ट करते दिखे. मार्च फास्ट कर लौटने के उपरांत एनसीसी कैडेटों ने डॉ नवल एवं दुर्गानंद प्रसाद के समक्ष स्वच्छता अभियान, भ्रष्टाचार उन्मूलन, पोलियो उन्मूलन, पौधारोपण अभियान एवं अनुशासन कायम रखने का संकल्प लिया. अंत में प्रधानाचार्य डॉ नवल ने एनसीसी पदाधिकारी दुर्गानंद प्रसाद एवं कैडेटो को अपने कर्तव्य पथ पर चलने का आह्वान करते हुए शुभकामनाएं दी.