जनता दरबार में भूमि संबंधी मामले का किया गया निष्पादन
उदाकिशुगंज. थाना परिसर में मंगलवार को सीओ द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 25 मामले निबंधित किये गये. इसमें से पांच जमीन संबंधी व फौजदारी के दो मामले का निष्पादन आम सहमति के आधार पर तत्काल ही कर दी गयी. सीओ श्यामानंद झा ने बताया कि शेष मामले को […]
उदाकिशुगंज. थाना परिसर में मंगलवार को सीओ द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में कुल 25 मामले निबंधित किये गये. इसमें से पांच जमीन संबंधी व फौजदारी के दो मामले का निष्पादन आम सहमति के आधार पर तत्काल ही कर दी गयी. सीओ श्यामानंद झा ने बताया कि शेष मामले को वरीय पदाधिकारी के पास अपील करने के लिए फरियादियों से कही गयी. उन्होंने बताया कि हर मंगलवार को जनता दरबार आयोजित करने से प्रशासन के ऊपर से मामले का बोझ कम हो रहा है. इस अवसर पर दारोगा केके चौधरी, सुभाष चंद्र सिंह, रवींद्र नारायण सिंह उपस्थित थे.