पहले मधुशाला बंद करो फिर पान मसाला

पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र के सभी पान विक्रेताओं ने बिहार सरकार द्वारा पान मसाला की वृद्धि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में एकजुट होकर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पुरंधरनाथ मंदिर के समक्ष बैठक आयोजित की गयी. विरोध प्रदर्शन में विक्रेताओं द्वारा बाजार में घूम-घूम कर सभी पान दुकानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 8:03 PM

पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र के सभी पान विक्रेताओं ने बिहार सरकार द्वारा पान मसाला की वृद्धि पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाये जाने के विरोध में एकजुट होकर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद पुरंधरनाथ मंदिर के समक्ष बैठक आयोजित की गयी. विरोध प्रदर्शन में विक्रेताओं द्वारा बाजार में घूम-घूम कर सभी पान दुकानों को बंद करवाया. वहीं पान विक्रेता शिवनंदन मोदी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ जहां गांव-गांव में शराब की दुकान की अनुज्ञप्ति दी रही है, वहीं पान मसाला की बिक्री पर रोक लगा रही है.

जबकि स्वास्थ्य के लिए सबसे हानिकारक बीड़ी, सिगरेट व तंबाकू आदि की बिक्री पर खुली छूट दे रखी है. सरकार की यह दोहरी नीति कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में उपस्थित पान विक्रेताओं ने एक स्वर से कहा कि राज्य सरकार पहले मधुशाला को पूर्णत: बंद करे, फिर पान मसाला की बिक्री. इस दौरान प्रदर्शन करते हुए शिष्टमंडल द्वारा अपनी मांगों का ज्ञापन बीडीओ राजीव कुमार को सौंपा गया. बैठक में पान विक्रेता खगेंद्र सहनी, कुणाल कुमार, सुभाष सहनी, संजय मेहता, चंद्रहास सहनी, मो निहाल समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version