मॉडल सदर अस्पताल चालू होने से जिले के 20 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

मॉडल सदर अस्पताल चालू होने से जिले के 20 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 6:24 PM

मधेपुरा.

जिले में तीन सौ बेड की क्षमता वाले मॉडल सदर अस्पताल का निर्माण किया जा है. इस मॉडल सदर अस्पताल के तैयार होने जाने से न केवल मधेपुरा बल्कि आसपास के 20 लाख लोगों को भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. सदर अस्पताल के वर्तमान भवन में कमरे की संख्या कम रहने के कारण सदर अस्पताल में बेड की संख्या भी कम है. इसके कारण सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेड की संख्या कम रहने के कारण परेशानी हो रही थी. इसके अलावा पैथोलॉजी जांच, एक्स-रे व दवा के लिए मरीजों व परिजनों को परेशानी होती है. अब नये भवन बनने के बाद मरीजों व परिजनों को एक ही भवन में सारी सुविधा मिलने लगेगी.

मई-जून तक हैंडओवर हो जाने की है संभावना

मालूम हो कि सदर अस्पताल परिसर में 32 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सात मंजिला भवन का निर्माण किया जा रहा है. डीपीएम प्रिंस कुमार ने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है. फिलहाल प्लास्टर, बिजली व रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. मई-जून तक हैंडओवर हो जाने की संभावना है. इस अस्पताल के चालू होने से जिले के लगभग 20 लाख लोगों को लाभ मिलेगा, खासकर 170 पंचायतों के ग्रामीणों को उन्नत स्वास्थ्य सेवायें मिलेंगी.

मरीजों व परिजनों को एक ही छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधा

मॉडल सदर अस्पताल के निर्माण की आधारशिला बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 दिसंबर 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रखी थी. सरकार के इस कदम से कोसी क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार की उम्मीद की जा रही है. नया सदर अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित होगा. यहां आइसीयू, एनआइसीयू, डायलिसिस, सीटी स्कैन, एक्स-रे व पैथोलॉजी जांच जैसी उन्नत सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेंगी. इससे गंभीर रोगियों को इलाज के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

सामान्य इलाज नहीं, आपातकालीन चिकित्सा सेवा भी कराई जायेगी मुहैया

मॉडल सदर अस्पताल में सिर्फ सामान्य इलाज ही नहीं, बल्कि आपातकालीन चिकित्सा सेवा भी मुहैया करायी जायेगी. दुर्घटना या गंभीर बीमारियों के मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवा भी उपलब्ध करायी जायेगी. मधेपुरा के अलावा इस नये अस्पताल का लाभ सहरसा, सुपौल व कोसी के अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी मिलेगा. अभी तक इन क्षेत्रों के मरीजों को उन्नत इलाज के लिए पटना या अन्य बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन इस अस्पताल के बनने से अब उन्हें अपने ही जिले में बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिलेंगी. इससे अस्पताल में नये डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version