20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक
20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक
प्रतिनिधि, मधेपुरा
जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग-सह-प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में 20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई,
जिसमें बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर, विधायक चंद्रहास चौपाल, जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद आदि मौजूद थे.बैठक की शुरूआत गत 20 सूत्री बैठक के अनुपालन से की गयी. अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुपालन प्रतिवेदन पर अपना प्रतिक्रिया व्यक्त करने को कहा. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष ने आलमनगर व चौसा प्रखंड में अंतर्गत जलजमाव की समस्या से अवगत कराया गया. वहीं अतिक्रमण की समस्या से भी अवगत कराया गया. नाले के निर्माण में गुणवत्ता बरतने व नाले की ऊंचाई पर ध्यान देने तथा निरंतर साफ-सफाई करने के लिए कहा. पूर्व शिक्षा मंत्री ने अंचल के कार्यों में गुणात्मक सुधार लाने के लिए तथा जिलान्तर्गत अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिए समय-सीमा निर्धारित करने को कहा गया. विधायक चंद्रहास चौपाल ने अंचल में भूमि से संबंधित कार्य यथा-दाखिल-खारिज व परिमार्जन आदि कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए कहा गया. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराये. वैसी योजनाएं जिसकी स्वीकृति प्राप्त है, तृतीय किस्त की राशि नियमानुसार एक सप्ताह के अंदर भेजे. जिन लाभुकों के आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, उनको शीघ्र भुगतान करने का निर्देश मंत्री ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है