घैलाढ़ में केसीसी कैंप आयोजित

फोटो – कैंप 02कैप्शन – कैंप में कागजात की जांच करते अधिकारी. प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड मुख्यालय पंचायत के इनरवा गांव के महर्षि मेहीं आश्रम परिसर में बुधवार को केसीसी कैंप का आयोजन किया गया. मौके पर एसबीआइ पूर्णिया अंचल के उप महाप्रबंधक कौशल किशोर ने किसानों को केसीसी ऋण के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

फोटो – कैंप 02कैप्शन – कैंप में कागजात की जांच करते अधिकारी. प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड मुख्यालय पंचायत के इनरवा गांव के महर्षि मेहीं आश्रम परिसर में बुधवार को केसीसी कैंप का आयोजन किया गया. मौके पर एसबीआइ पूर्णिया अंचल के उप महाप्रबंधक कौशल किशोर ने किसानों को केसीसी ऋण के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दिये. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलायी गयी योजना का लाभ किसानों को शत-प्रतिशत मिलना हमलोग एक माध्यम है. उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान किसी कारण लोन लेने के बाद पैसा जमा नहीं किया है, तो उसे सात प्रतिशत के बदले 13 प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा. खाता सही रहने पर चार प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैया किया जा रहा है. मौके पर धर्मनाथ प्रसाद, कुलानंद यादव, रवींद्र कुमार, रोशन कुमार व अन्य किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version