नि:शक्तता जांच शिविर में 48 छात्रों ने करायी जांच
उदाकिशुनगंज : मुख्यालय स्थित एसबीजेएस हाइस्कूल में आइइडीएस योजना के तहत नि:शक्तता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया. शिविर में अनुमंडल के 20 हाइस्कूलों के 48 नि:शक्त छात्र-छात्राओं ने जांच करायी. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जीपी गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ डीपी गुप्ता, डॉ आरआर सिंह, […]
उदाकिशुनगंज : मुख्यालय स्थित एसबीजेएस हाइस्कूल में आइइडीएस योजना के तहत नि:शक्तता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया. शिविर में अनुमंडल के 20 हाइस्कूलों के 48 नि:शक्त छात्र-छात्राओं ने जांच करायी.
शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके सिन्हा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ जीपी गुप्ता, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ डीपी गुप्ता, डॉ आरआर सिंह, आंख रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी विश्वास ने नि:शक्त छात्र-छात्राओं की जांच कर प्रमाण पत्र दिया. कार्य निष्पादन में एआरपी प्रदीप कुमार, बीआरपी सुजाकांत पाठक, सहायक लेखापाल अमित रंजन, प्रधानाध्यापक मो उसमान अली एवं अन्य हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक भी मौजूद थे.