मोटर साइकिल एवं टेंपो की भिड़ंत में एक घायल
फोटो – घायल 08जीतापुर, (मधेपुरा). एनएच 107 भतखोरा बाजार के समीप शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे मधेपुरा की ओर से आ रही मोटर साइकिल बीआर 43 सी 5152 व विपरीत दिशा से आ रही टेंपो में भिड़ंत हो गयी. घटना में गंगराही निवासी मोटर साइकिल सवार राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना […]
फोटो – घायल 08जीतापुर, (मधेपुरा). एनएच 107 भतखोरा बाजार के समीप शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे मधेपुरा की ओर से आ रही मोटर साइकिल बीआर 43 सी 5152 व विपरीत दिशा से आ रही टेंपो में भिड़ंत हो गयी. घटना में गंगराही निवासी मोटर साइकिल सवार राजीव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद टेंपो चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंचे मुरलीगंज थाना प्रभारी ने घायल को मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद उक्त टेंपो चालक पर कार्रवाई की जायेगी.