30 दिवसीय गैर आवासीय प्रेरणा – 2 प्रशिक्षण संपन्न.
मधेपुरा. आलमनगर स्थित बीआरसी भवन में नव नियुक्त शिक्षकों का तीस दिवसीय गैर आवासीय प्रेरणा – दो का प्रशिक्षण का समापन ्रकिया. समापन के उपरांत सभी प्रतिभागियों को बीआरपी सियाराम मोची द्वारा प्रमाण पत्र एवं विरमण पत्र दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान दो गु्रप सी एवं डी तहत साठ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण उपरांत […]
मधेपुरा. आलमनगर स्थित बीआरसी भवन में नव नियुक्त शिक्षकों का तीस दिवसीय गैर आवासीय प्रेरणा – दो का प्रशिक्षण का समापन ्रकिया. समापन के उपरांत सभी प्रतिभागियों को बीआरपी सियाराम मोची द्वारा प्रमाण पत्र एवं विरमण पत्र दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान दो गु्रप सी एवं डी तहत साठ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण कर्ता केसरी कुमार, राजीव कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार, विद्यानंद झा, कंजबिहारी प्रसाद सिंह एवं कंुदन कुमार ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के दौरान बताये गये गुरों का परीक्षा लिया. प्रशिक्षण कर्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को बच्चों का बौद्धिक विकास करने हेतु पाठ चर्चा, पाठ्य पुस्तक, पाठ्यक्रम, भाषा, गणित, एवं पर्यावरण से संबंधित कार्यकर्ता का विस्तार से बताया गया. वहीं छात्रों को अंग्रेजी की सुलभ कैसी दी जा सकें इसका गुरू सिखाया गया.