30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण समापन के मौके पर संगीत कार्यक्रम आयोजित.

फोटो – 03,04कैप्शन – संगीत कार्यक्रम का केक काट कर उद्घाटन करते अधिकारी. प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी प्रतिनिधि, कुमारखंड, मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत 30 दिवसीय गैरआवासीय प्रशिक्षण प्रेरना टू प्रखंड संसाधन केंद्र कुमारखंड में नव नियोजित शिक्षकों को शिक्षा नीति के तहत खेल कूद एवं गतिविधि पर आधारित बच्चों के बीच शिक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

फोटो – 03,04कैप्शन – संगीत कार्यक्रम का केक काट कर उद्घाटन करते अधिकारी. प्रशिक्षण में उपस्थित प्रशिक्षणार्थी प्रतिनिधि, कुमारखंड, मधेपुरा. प्रखंड अंतर्गत 30 दिवसीय गैरआवासीय प्रशिक्षण प्रेरना टू प्रखंड संसाधन केंद्र कुमारखंड में नव नियोजित शिक्षकों को शिक्षा नीति के तहत खेल कूद एवं गतिविधि पर आधारित बच्चों के बीच शिक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवलकिशोर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण मेें 6-14 वर्ष के बच्चों को मुप्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधि के विषय में जानकारी एवं बालिका शिक्षा और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के मनोरंजक तरिके से समावेशिक शिक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस अवसर पर प्रखंड के सभी नव सृजित विद्यालय के एक-एक शिक्षक ने प्रशिक्षण में शामिल हुए. प्रशिक्षण में सामील सभी शिक्षको को प्रशिक्षण पत्र दिया गया. प्रेरणा टू प्रशिक्षण समापन के मौके पर शिक्षकों द्वारा संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ श्री सिंह केक काटकर किया. प्रशिक्षक के रूप में विदोनांद ठाकुर, श्रीनारायण यादव, मौके पर साधन सेवी ललन कुमार, देवानंद यादव, अरविंद सिंह, नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला सचिव भुवन कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव संजीव कुमार सुमन, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, नयन कमल, श्रुति भारती, ज्योत्सना, गुंजन, रमेश, अनुज, अमित, नीतन, यसवंत, मनिष राज, आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version