शौचालय निर्माण कार्य धीमी

बिहारीगंज मधेपुरा. प्रखंड में निर्मल भारत अभियान के द्वारा होने वाले शौचालय निर्माण की गति काफी धीमी है. शौचालय निर्माण का कार्य के लिए विभाग की ओर से प्रत्येक पंचायत को दो लाख तीस हजार रूपये आवंटित किये गये है. अभी तक मात्र पररिया पंचायत में 10 का निर्माण , मधुकर चक 30, गमैल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

बिहारीगंज मधेपुरा. प्रखंड में निर्मल भारत अभियान के द्वारा होने वाले शौचालय निर्माण की गति काफी धीमी है. शौचालय निर्माण का कार्य के लिए विभाग की ओर से प्रत्येक पंचायत को दो लाख तीस हजार रूपये आवंटित किये गये है. अभी तक मात्र पररिया पंचायत में 10 का निर्माण , मधुकर चक 30, गमैल में 25, लक्ष्मीपुर लालचंद में एक भी नहीं, तुलसिया पंचायत 16 का ही निर्माण कराया गया है. वहीं निर्माण जल्द नहीं कराये जाने को लेकर पंचायत वासियों में आक्रोश है. वहीं प्रखंड समन्वयक प्रमोद कुमार ने बताया कि एलडीए अभियान की गति धीमी है. लेकिन कार्य किया जा रहा है. कुछ दिनों के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version