दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न

फोटो – 04कैप्शन – प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र देते प्रखंड प्रमुख व अन्यप्रतिनिधिपुरैनी, मधेपुरा. प्रखंड के नयाटोला मध्य विद्यालय चले रहे शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवसीय प्रेरणा – 2 प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी बीइओ राजदेव पासवान के द्वारा सभी प्रतिभागियों की परीक्ष ली गयी. वहीं प्रखंड प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

फोटो – 04कैप्शन – प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र देते प्रखंड प्रमुख व अन्यप्रतिनिधिपुरैनी, मधेपुरा. प्रखंड के नयाटोला मध्य विद्यालय चले रहे शिक्षकों का 30 दिवसीय गैर आवसीय प्रेरणा – 2 प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी बीइओ राजदेव पासवान के द्वारा सभी प्रतिभागियों की परीक्ष ली गयी. वहीं प्रखंड प्रमुख जयप्रकाश सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र दिया गया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों द्वारा समापन समारोह के मौके पर संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.जिसमें प्रशिक्षक बंशीधर मिस्त्री द्वारा पहले तो प्रशिक्षण ले रहे सभी प्रतिभागियों को यह संदेश दिया कि आप अपने कर्म से बच्चों के भविष्य को निखारने और उनके बौद्घिक क्षमता को बढ़ाने का कोशिश करें. तभी आप एक अच्छे शिक्षक माने जाएंगे. सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक श्री मिस्त्री ने द्वारा विभन्न प्रकार के राष्ट्रीय गीत सुनाये गये. मौके पर प्रधानाध्यापक सदानंद राय, सेवानिवृत शिक्षक कमल किशोर यादव , प्रशिक्षक श्याम राम, प्रतिभागी अवधेश कुमार आर्य, , संजीव कुमार अमित कुमार, अरूण कुमार पौद्यार, बम भोला कुमार, श्रीनिवास, कुमार गोविंद कुमार, प्रकाश भारती, राजीव कुमार रंजन, पवन कुमार , अंजु कुमार अंजन व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version