कन्वेंशन की सफलता को लेकर गांव का दौड़ा
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के बैनर तले 05 दिसंबर को पटना म९ं होने वाले कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी जोड़ों पर है. ईंटक के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, इंटक के जिला संयोजक वीरेंद्र नारायण ने कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए गांव – गांव का दौड़ा कर अधिक लिए […]
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा.इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के बैनर तले 05 दिसंबर को पटना म९ं होने वाले कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी जोड़ों पर है. ईंटक के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, इंटक के जिला संयोजक वीरेंद्र नारायण ने कन्वेंशन को सफल बनाने के लिए गांव – गांव का दौड़ा कर अधिक लिए जागरूक कर रहे है. नेता द्वय ने यहां कहां कि जिले से दो हजार लोग कन्वेंशन में भाग लें. उन्होंने कहा सरकार किसी भी राजनीतिक दल की बनती आ रही हो, लेकिन श्रमिकों की खुशहाली की चिंता किसी को नहीं रही है. इसलिए संगठन करार बनें व हमारी बातों को सकरार सुने इसी लिए हम एकत्रित होने जा रहे है.