मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंउ अध्यक्ष गुंजन कुमार सिंह ने बयान जारी कर बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इग्नू द्वारा दो वर्षीय प्रशिक्षण डीपीई कोर्स पूरा करने के बावजूद भी एनसीआरटी ने इनकी मान्यता नहीं दी. पुन: एनसीआरटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 7:02 PM

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंउ अध्यक्ष गुंजन कुमार सिंह ने बयान जारी कर बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार का आरोप लगाया है. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि इग्नू द्वारा दो वर्षीय प्रशिक्षण डीपीई कोर्स पूरा करने के बावजूद भी एनसीआरटी ने इनकी मान्यता नहीं दी.

पुन: एनसीआरटी के आदेशानुसार छह माह का एसएमईपी कोर्स 2007-09 व 2008-10 में नियोजित प्रमाण पत्र भी डीपीएम सर्व शिक्षा से प्राप्त हुआ. फिर भी प्रशिक्षित वेतनमान नहीं दिया जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष सिंह ने कहा अगर एक माह के अंदर ऐसे शिक्षकों को प्रशिक्षित वेतनमान नहीं हदया जाता है बीआरसी के सामने आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version