शिक्षक संघ की बैठक संपन्न.
मधेपुरा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई की बैठक वासुदेव श्रीकृष्ण मंदिर गोशाला परिसर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मौके पर राज्यव्यापी आह्वान पर वेतनमान समेत राज्य कर्मी की भांति सभी सुविधाएं, ऐच्छिक स्थानांतरण सहित शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा […]
मधेपुरा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई की बैठक वासुदेव श्रीकृष्ण मंदिर गोशाला परिसर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मौके पर राज्यव्यापी आह्वान पर वेतनमान समेत राज्य कर्मी की भांति सभी सुविधाएं, ऐच्छिक स्थानांतरण सहित शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री से बार-बार सकारात्मक वार्ता करने के बावजूद भी नहीं लागू किया जाना नियोजित शिक्षकों के भविष्य साथ खिलवाड़ किया जाना है. बैठक में उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी आह्वान एवं संवर्धन प्रमाण पत्र समेत अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर 13 दिसंबर 14 को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना एवं 14 दिसंबर को शिक्षक समागम का विशाल आयोजन किया जायेगा. इसके लिए प्रखंड वार भी बैठक की जायेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव भुवन कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, जय कुमार ज्वाला, जय कुमार ज्वाला, संजय कुमार, सजाबुल, प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र नारायण प्रसाद यादव, सुबोध कुमार सिंह, मुकेश कुमार, नंद किशोर राम, चंद्र शेखर चंदु, सतीश कुमार, सुशील पंडित आदि मौजूद थे.