नि:शक्तता शिविर में बच्चों को दिये उपकरण
फोटो – 14कैप्शन – उपकरण प्रदान करते अधिकारी. मुरलीगंज. प्रखंड स्थित संसाधन केंद्र में शुक्रवार को बिहार शिक्षा परियोजना मधेपुरा के द्वारा श्रवण नि:शक्तता व अस्थि नि:शक्तता शिविर लगाया गया. इसमें प्रखंड के सभी विद्यालय के चिह्नित बच्चों की जांच की गयी. शिविर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव मिश्र ने चिह्नित बच्चों को श्रवण यंत्र […]
फोटो – 14कैप्शन – उपकरण प्रदान करते अधिकारी. मुरलीगंज. प्रखंड स्थित संसाधन केंद्र में शुक्रवार को बिहार शिक्षा परियोजना मधेपुरा के द्वारा श्रवण नि:शक्तता व अस्थि नि:शक्तता शिविर लगाया गया. इसमें प्रखंड के सभी विद्यालय के चिह्नित बच्चों की जांच की गयी. शिविर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव मिश्र ने चिह्नित बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किया. पीओ कुंदन कुमार ने बताया कि शिविर में कुल 89 बच्चे का चयन किया गया. इसमें छह बच्चे को श्रवण उपकरण दिया गया. मौके पर पीटी अमर कुमार, ओथार्ेलोजिस्ट शिव प्रसन यादव व साधनसेवी मौजूद थे.